मुजफ्फरनगर। पूरे देश में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपने बयान के चलते बवाल का सबब बनीं भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज भाकियू नेता चौघरी राकेश टिकैत ने बडा बयान दिया है।
आगामी 16,17,18 जून को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में होने वाले किसान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित अपने आवास पर मंगलवार को बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया.
इस दौरान राकेश टिकैत ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 16,17 और 18 जून को हरिद्वार में किसान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, ,बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी तादात में हिस्सा लगे. शिविर में बिजली के रेट, गन्ने का भुगतान, किसानों पर दर्ज मुकदमे और सीटू प्लस 50 वाले फॉर्मूला एमएसपी कानून पर जो सरकार ने वादे किये थे, उनपर विचार विमर्श किया जायेगा. राकेश टिकैत की मानें तो सरकारों की योजना गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है.
नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर राकेश टिकैत ने दिया ये बडा बयान @RakeshTikaitBKU #NupurSharama #NupurSharmaControversy #NupurSharma #nupursharmabjp #Nupur_Sharma #nupur #NupurSharmaSuspended pic.twitter.com/ehRMsZKIqC
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) June 14, 2022
इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा के बयान पर बोलते हुए कहा, “जब उसका प्रेस पिछा छोड़ेगी तो सब शांत हो जायेगे और जब तक उछालते रहोगे तो ये ही दिक्कत रहेगी. किसी ने कोई दे दिया बयान तो उसने उसे वापसी ले लिया, ज्यादा छेड़खानी नहीं करनी चाहिए.“ यूपी में हाल में हुई हिंसा के आरोपियों पर ’अवैध निर्माणों’ पर योगी सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो कोर्ट ने कहा भी है कि कानून की शायद देश में जरूरत नहीं रही और कानून का काम भी सरकार साथ में ही कर रही है.