मुज़फ्फरनगर। जनपद की पुलिस का खौफ अपराधियों के दिल और दिमाग में इस क़दर घर कर गया है कि अब अपराधी अपराध से तौबा कर सही राह तलाशने में जुट गए है। जिसके चलते मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपराध से तौबा कर सही राह पर चलने की क़सम खाई।
दरअसल आज शाहपुर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सनव्वर ने अपने परिजनों और ग्रामीण के साथ सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम के समक्ष उपस्थित होकर हाथ जोड़कर अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने भी इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश सनव्वर को क़ानून का पाठ पढ़ाते हुए चेतावनी दी की अगर भविष्य में वह फिर से किसी अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि अपराध से तौबा करने वाले इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर लूट, चोरी और डकैती जैसे लगभग एक दर्जन मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है।