मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के सभागार में शहर की विभिन्न मस्जिदों के इमाम, इस्लामिक धर्मगुरु व प्रतिष्ठित आलिम हजरात के साथ डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने बैठक कर जुमे की नमाज पर शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में धर्मगुरुओं ने शहर में साफ-सफाई, बिजली व गन्दे नालों की सफाई इत्यादि पर डीएम से काम कराने की मांग की।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि जनपद में बन्धुत्व, एकता, सौहार्द्र, प्रेम बनाये रखने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। डीएम ने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी के धर्म को ठेस पहुंचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कहा गया कि पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गत सप्ताह प्रदेश के अन्य जनपदों में हुए प्रदर्शन के संबंध मे अवगत कराते हुए कहा कि यदि आपके संपर्क में ऐसे कोई भी शरारती तत्व या ऐसे लोग जो माहौल बिगाड़ने का कार्य कर सकते है तो तत्काल हमें सूचित करें। तथा आप किसी भी प्रकार का विरोध दर्ज कराना चाहते है या ज्ञापन देना चाहते हैं तो नमाज-ए-जुमा से अलग कोई भी दिन तय कर हमारे कार्यालय में या आपके स्थान पर प्रशासन के अधिकारी आपसे अवश्य रूप से सम्पर्क करेंगे। परन्तु किसी भी दशा में जुमे के इबादत वाले दिन को विरोध अथवा प्रदर्शन न करें।
इस अवसर पर अपर डीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, शहर काजी तनवीर आलम, मुफ्ती जुल्फिकार अली, मौलाना नजर, कारी खालिद इत्यादि काफी इमाम व मौलाना उपस्थित रहे।