मुजफ्फरनगर। सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक रतनपुरी को सौंपा। उधर, रालोद ने जिले में तीन जुलाई को पंचायत बुलाई है।

रतनपुरी में सेना भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध शुरू हो गया है। युवा वर्ग इस योजना से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। चार साल के अल्प समय में सेना से निकलने के बाद ये लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रही सभी प्रकार की भर्तियां रोक दी गयी है। जिससे युवा वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल रद्द किए जाने तथा सेना भर्ती को पूर्व की भांति ही जारी रखने की मांग की। इसके संबंध में देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी रतनपुरी विनोद कुमार सिंह को दिया गया।

इस अवसर पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हर्ष सोम, मोहन सोम, दिलीप सोम, कपिल कुमार, कलवा, तेजकुंवर सोम, हनी सिंह, अभिषेक सोम, राजा शर्मा, मोहित सैनी, अभिराज, मिंटू, सनी, सागर, लोकेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।