मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक में 196 करोड़ के 126 प्रस्ताव रखे जाएंगे। सत्ता पक्ष की ओर से बोर्ड बैठक के लिए जरूरत के मुताबिक बहुमत जुटाने का दावा किया गया है। बोड बैठक में पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान भी मौजूद रहेंगे।
बोर्ड बैठक को लेकर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल पूरी तरह उत्साहित है। उनके द्वारा बोर्ड मीटिंग से पहले नौ प्रस्ताव वाला पूरक एजेंडा भी जारी किया गया है। इस बैठक में हंगामा होने की संभावना भी बनी है, यही कारण है कि जहां चेयरपर्सन ने वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था कराई है, वहीं ईओ के आग्रह पर डीएम ने इस मीटिंग में सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार पर्यवेक्षक नामित करने के साथ ही पहली बार किसी सीओ को सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात किया है।
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान भी उपस्थित रहेंगे। बालियान के द्वारा पालिका सभाकक्ष के सुंदरीकरण साथ ही पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। साढ़े सात माह के अंतराल पर शनिवार को 2.30 बजे पालिका के नये भव्य सभाकक्ष में बोर्ड बैठक प्रस्तावित है।
इस बोर्ड में यह दूसरा अवसर होगा जब केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पदेन सदस्य के रूप में किसी बोर्ड मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। उनके द्वारा इस बोर्ड मीटिंग में दो बड़े मसलों को हल कराये जाने के लिए प्रस्ताव लाया गया है। इसमें पालिका मार्केट की 509 दुकानों का किराया तय करने के लिए विशेष प्रस्ताव रखा गया है, जबकि रेलवे स्टेशन पर जर्जर पालिका की पुरानी मार्केट का ध्वस्तीकरण करने का प्लान भी शामिल है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान पालिका के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आधुनिक शौचालय, सिटी डाकघर पर सुंदरीकरण और वाटर कूलर, झांसी की रानी पार्क के समीप बनाये गये वर्टिकल गार्डन और आधुनिक मूत्रालय एवं ग्रीन गैलरी, पालिका परिसर में स्थापित सुभाष चंद्र बोस और पूर्व पीएम स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं तथा पालिका सभागार के सुंदरीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
10 जुलाई से शुरू होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के लिए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बड़ा प्लान बनाया है। कांवड़ यात्रा में शहर से गुजरने वाले शिव भक्तों को सुरक्षा और सेवा के साथ ही बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए पालिका ने 50 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनाई है, जिसे बोर्ड में अनुमति मिल सकती है। इसमें बड़ी बात यह है कि पहली बार पालिका प्रशासन शिव भक्तों की सेवा के लिए अपना शिविर लगाने जा रही है। इसके लिए 10 लाख रुपये का बजट रखा गया है। पथ प्रकाश और निर्माण विभाग के द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं पर करीब 30 लाख रुपये का बजट खर्च करने की तैयारी है।