नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत दर्ज की। शुक्रवार को खेले गए मैच में मुश्किल हालात में फंसी टीम को दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर निकाला। मैच के बाद उन्होंने बताया कि टीम से बाहर रहने का दर्द क्या होता है।
कार्तिक बोले, “मैं इस बात को लेकर हद से ज्यादा प्रतिबद्ध था कि मुझे तो विश्व कप में खेलना है। यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं यहां पर काफी समय से हूं और मुझे इस बात का अच्छे से एहसास है कि बाहर किए जाने पर ऐसा महसूस होता है। मुझे ये बात भी अच्छे से पता है कि भारत के लिए खेलना कितना महत्व रखता है।”
“इसी वजह से मैं कुछ खास करना चाहता था और भाग्य से आरसीबी ने मुझे वो मंच दिया वो एक भूमिका जिसे निभाने में मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है। मैंने इसके लिए अभ्यास किया, इसपर काफी काम किया और तय किया यह बिल्कुल से हो। और हां जो प्यार और स्नेह सभी की तरफ से मुझे मिला जिन्होंने मुझे यहां तक आते हुए देखा, कप्तान से लेकर कोच तक, खासकर चयनकर्ता जिन्होंने आगे बढ़कर मुझे ये मौका दिया है।”
कार्तिक ने आगे कहा, “अब जबकि मैं इस तरह पर हूं तो मैं वो खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो मुश्किल हालात में जाकर भारतीय टीम के लिए मैच तो जीत कर वापस लौटे। मैं इस तरह की स्थिति में ही जाना चाहता हूं। कुछ नया और खास करने की कोशिश करता हूं जब कभी भी ऐसी स्थिति में जाउं क्योंकि मैंने बाहर से बैठकर टीम को देखा है। मैं अच्छे से जानता हूं कि इसका हिस्सा होना कितना मुश्किल होता है। जिस तरह की प्रतियोगिता इस जगह पर है और ड्रेसिंग रूम के अंदर जैसा टैलेंट मौजूद है वो बहुत ही गजब का है।”