मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना पुलिस ने उपेंद्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक संविदाकर्मी की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों शाहपुर के बिजली घर में एक संविदाकर्मी की गला रेंतकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। जिसमें छानबीन करने पर पता चला कि मतृक संविदाकर्मी की पत्नी का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जिसका मृतक विरोध करता था। बस इसी बात से क्षुब्ध होकर पत्नी व उसके प्रेमी ने संविदाकर्मी की हत्या की योजना बना डाली और मौका पाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।