मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में टिकटों को लेकर शुरू हुआ घमासान शांत हुआ नहीं हुआ है। जिला पंचायत की वार्ड 37 की एक प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उसे समाजवादी पार्टी से इस सीट पर टिकट दिया गया था लेकिन पैसा न दिए जाने पर का टिकट काट दिया गया तथा उसे धमकियां दी जा रही हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे शिकायती पत्र में काजल वाल्मीकि पत्नी राहुल वाल्मीकि ने आरोप लगाया है कि उसे समाजवादी पार्टी के वार्ड 37 से प्रत्याशी घोषित किया गया था। उसका कहना है कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा का एक नेता मीरापुर क्षेत्र के एक पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के पास उसे लेकर गया था था उससे 300000 रुपये देने के लिए दबाव बनाया। महिला का कहना है कि उसके पास 50000 रुपये थे जो उसने दे दिए लेकिन बाकी पैसे का इंतजाम नहीं कर पाई। इसके चलते उसका टिकट काट दिया गया। इन लोगों ने खुद को अखिलेश यादव के नजदीकी बताते हुए उसके साथ मारपीट की तथा उसकी राजनीति खत्म करने की धमकी दी। शिकायती पत्र प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल को भेजा गया है।