नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. आज हम आपको युवा भारतीय स्टार ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के बारे में बताएंगे. गौरतलब है कि साक्षी को अक्सर स्टेडियम में अपने भाई को चीयर करते हुए देखा जाता है. आइए जानते हैं साक्षी पंत के बारे में.

साक्षी पंत का जन्म 24 सितंबर 1995 को हुआ था. वह ऋषभ पंत से दो साल बड़ी हैं. दोनों के बीच बहुत बॉन्डिंग है.

साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और जल्द ही सोशल मीडिया पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं.

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत इस समय यूके में पढ़ाई कर रही हैं. साक्षी ने देहरादून के दून कॉलेज से भी पढ़ाई की है. उनका मन सामाजिक कार्यो में भी लगता है.

साक्षी को ट्रैवल करना बहुत पसंद है और वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषभ पंत के साथ भी फोटोज शेयर किए हुए हैं.

साक्षी पंत को घूमना बहुत ही ज्यादा पसंद है. फोटो में वह गोल टोपी लगाए हुए मौज मस्ती कर रही हैं. वह हंसती हुई भी दिखाई दे रही हैं.