मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 15 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया। इनमें विक्की त्यागी का पुत्र शामिल है।
थाना चरथावल के रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी उर्फ विक्रान्त त्यागी, संजय पुण्डीर पुत्र पूरन सिंह, अली राजा पुत्र अय्यूब, सोभान पुत्र मुस्तफा, नरेश पुत्र दिलेराम, आसिफ पुत्र कल्लू आजाद पुत्र नाजर, शाहरुख पुत्र आजाद, जीशान पुत्र खुर्शीद, उम्मेद उर्फ उम्मीद पुत्र इरफान, फरमान पुत्र रब्बान, इस्तकार पुत्र दिल्ला उर्फ मुकीम. आस मौहम्मद पुत्र नय्यूम, दानिश पुत्र जियाउद्दीन व काला उर्फ जग्गा उर्फ नौशाद पुत्र दिलशाद शामिल हैं।