नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का अगला इम्तिहान इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाला है. सीरीज के लिए टीमों का ऐलान भी हो गया है. इस इकलौते टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी जो जगह नहीं मिली है, जो पिछली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा था.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेला था, इस सीरीज में मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी.
इस दौरे की शुरुआत से पहले ओपनर केएल राहुल चोटिल भी हुए हैं और वह टीम का हिस्सा भी नहीं है. सेलेक्टर्स राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में मौका दे सकते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया है. वे श्रीलंका के खिलाफ बिल्कुल फ्लोप रहे थे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है.
मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मयंक अग्रवाल ने नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए थे.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.