मुजफ्फरनगर. सेना भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने रणनीति बदली है। अब 30 जून के बजाय 24 जून को जय जवान, जय किसान के नारों के साथ धरना प्रदर्शन होगा। जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में भाकियू कार्यकर्ता अग्निपथ योजना का विरोध करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की करनाल में हुई बैठक में तिथि को लेकर निर्णय लिया गया है। भाकियू ने पहले 30 जून को आंदोलन का ऐलान किया था।
उन्होंने बताया कि 24 जून को केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसी के चलते तिथि में फेरबदल किया गया है। इसी दिन से संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आंदोलन की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि जय किसान, जय जवान नारे के साथ पूरे देश में आंदोलन होगा। नई भर्ती नीति से केवल सरकार को फायदा हो रहा है। युवाओं में असुरक्षा की भावना है। उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है।
इसी के चलते युवाओं को डराया धमकाया जा रहा है। भाकियू नौजवानों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवा और देश हित में नहीं है। तहसील व मुख्यालय पर कार्यकर्ता युवाओं के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में आएंगे। युवाओं से अपील की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाए। पुलिस प्रशासन से भी अपील है कि किसी को रोकने का प्रयास न किया जाए। ऐसा करने पर युवा और कार्यकर्ता आक्रोशित हो सकते हैं। 24 जून को तहसील व मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।