मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भवन निर्माण के लिए रखे गए बालू पर पड़ोसी के कुत्ते द्वारा मल त्याग करने पर आपत्ति जताने के कारण कुत्ते के मालिक ने 48 वर्षीय सुकरामपाल पर गोली चला दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तितेई थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि तितवई गांव में सुकरामपाल ने अपना मकान बनवाने के लिए बालू खरीद कर रखा था। सोमवार की शाम पड़ोसी आशु का कुत्ता बालू पर मल त्याग रहा था जिस पर सुकरामपाल ने आपत्ति की।

उन्होंने बताया कि इस पर दोनों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद आशु ने सुकरामपाल पर गोली चला दी। सुकरामपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।ताने के कारण कुत्ते के मालिक ने 48 वर्षीय सुकरामपाल पर गोली चला दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।