चरथावल। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने कहा किसानों को फ्री बिजली मुहैया कराने के वादे से सरकार मुकर गई। 25 जून को नलकूपों पर मीटर लगाने एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण के एमडी कार्यालय का घिराव कर किसान गरजेंगे। धरना-प्रदर्शन में सहारनपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल के 14 जिलों के किसान हिस्सा लेंगे।

मंगलवार को दूधली गांव में आयोजित किसानों की पंचायत में ठाकुर पूरन सिंह ने कहा सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को नि:शुल्क बिजली देने की घोषणा की थी। लेकिन जीतने के बाद योगी सरकार अपने वादे से मुकर गई है। इसके विपरीत किसानों के नलकूपों पर जबरन विद्युत मीटर लगाकर उनका शोषण शुरू कर किया गया है। सरकार की इस योजना को लेकर किसानों में आक्रोश बढता जा रहा है।

बकाया गन्ना भुगतान मिलों पर होने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा किसानों को रिकवरी नोटिस भेजे जा रहें हैं। उन्होंने कहा सरकार के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरठ एमडी कार्यालय पर 25 जून को इन मुद्दों को उठाया जाएगा। जिसमें मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर के किसान भारी संख्या में शामिल होंगे । जिला अध्यक्ष बिल्लू राणा, जिला उपाध्यक्ष बबली शर्मा, कृष्णपाल सिंह, मा. कुशल पाल, राजवीर सिंह, देवेंद्र सिंह दूधली, ठा. ओमवीर आर्य आदि मौजूद रहें।