मुजफ्फरनगर. आज होने वाली जुमा की नमाज और भाकियू के अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के सभी थानेदार, सीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। किसी भी विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस अधिकारी मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत करने में लगे हैं।
वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने युवाओं से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है। जुमा की नमाज के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के थानेदारों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आज (शुक्रवार ) होने वाली जुमा की नमाज के मद्देनजर गुरुवार को सीओ सिटी कुलदीप सिंह और शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने भगत सिंह रोड, खालापार, मीनाक्षी चौक समेत संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया।
सिविल लाइन इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने सरवट, कच्ची सड़क, अंसारी रोड, मदीना चौक समेत अन्य स्थानों पर गश्त कर लोगों से बातचीत की। उधर, सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने फोर्स के साथ बिलासपुर, बागोवाली, शेरनगर समेत शहर और देहात के क्षेत्र में गश्त किया। पुलिस अधिकारी मुस्लिम धर्म गुरुओं से बातचीत करने में लगे हैं, ताकि कोई विरोध प्रदर्शन न हो। उधर, शाम के समय पुलिस ने शहर और देहात में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में पुलिस ने चेकिंग की।
वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना का युवा विरोध कर रहे हैं। भाकियू युवाओं के साथ है। दिल्ली के आंदोलन के दौरान युवाओं ने भाकियू का साथ दिया था। ऐसे में युवाओं का अहित नहीं होने देंगे।
सभी पदाधिकारियों से कहा कि गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से युवाओं के साथ मुख्यालय पर आएं और राष्ट्रपति के नाम अधिकारी को ज्ञापन दिया जाए। युवाओं से भी अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से अग्निपथ योजना का विरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जिनके लिए योजूना लागू कर रही है, जब उन्हें स्वीकार नहीं है तो क्यों जबरन थोपने का कार्य किया जा रहा है।