मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी ने बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्युत तारों को विशेष तौर पर देखा गया। शिविर लगाने के लिए स्थानों को भी देेेखा गया।

बृहस्पतिवार को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा ऊर्जा निगम के एक्सईएन एके वर्मा, एसडीओ आइपी सिंह ने संयुक्त रुप से शहरी क्षेत्र कांवड़ मार्ग शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, शामली बस अड्डा व शामली रोड का निरीक्षण किया।

एडीएम ने कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों के रुकने के लिए शिविर आदि लगाने के लिए मार्ग के प्वाइंटों को चिह्नित किया। कांवड़ियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी ने पुलिस की तैनाती के लिए स्थानों चिह्नित किए।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उधर, एसडीओ आइपी सिंह ने बताया कि उन्होंने कांवड़ मार्ग पर विद्युत तारों की स्थिति का जायजा लिया है। जहां भी विद्युत तार नीचे हैं, उन्हें ऊपर कर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।