रेवाड़ी। बावल-रोहतक हाईवे नंबर-352 पर स्कार्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से लूट के इरादे से रोक लिया, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो पीसीआर को टक्कर मारकर पलटने का प्रयास किया। एक बदमाश चलती गाड़ी से सड़क पर गिर गया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव उमरपुर निवासी अनीश उर्फ नीम के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार पीसीआर नंबर सात की टीम बुधवार की रात गश्त करते हुए पुलिस लाइन से टोल प्लाजा की तरफ जा रही थी। झज्जर रेल लाइन पर बने फ्लाईओवर पर एक ट्रक गलत दिशा में खड़ा था और दो व्यक्ति नीचे खड़े हुए थे। संदेह होने पर फ्लाईओवर पर एएसआई अमर सिंह व हेडकांस्टेबल अरुण मौके पर पहुंचे तो नीचे खड़े दोनों व्यक्ति वहीं खड़ी स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने बताया कि स्कार्पियो में पहले से ही दो और लोग मौजूद थे। पीछा करने पर गंगायचा टोल के निकट से बदमाशों ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी वापस पुलिस लाइन की तरफ मोड़ दी।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि पीसीआर बदमाशों का लगातार पीछा करती रही। हाईवे पर खलीलपुरी के निकट सड़क निर्माणाधीन होने के कारण जाम लगा हुआ था। जाम में बदमाशों ने स्कार्पियो को वापस मोड़ दिया और पुलिस की पीसीआर को सीधी टक्कर मारकर पलटने का प्रयास किया। टक्कर मारने के दौरान स्कार्पियो का दरवाजा खुल गया और एक बदमाश सड़क पर गिर कर घायल हो गया। पुलिस जवानों ने नीचे गिरे बदमाश को मौके पर दबोच लिया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए।

सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गाड़ी से गिरने के कारण आरोपी के माथे व शरीर पर चोट लग गई। आरोपी ने अपना नाम मुफ्फरनगर के गांव उमरपुर निवासी अनीश उर्फ नीम बताया। सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।