मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र की भरतिया कॉलोनी में व्यापारी के घर से लाखों के जेवर चोरी कर लिए गए। पता चलने पर व्यापारी ने अपने घर में मजदूर कर रहे पांच युवकों पर शक जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
महावीर चौक पर डीसीपी इंटर प्राइजेज के नाम से सीसीटीवी का व्यापार करने वाले चिराग गुप्ता के मकान की ऊपरी मंजिल पर चिनाई और टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है। इसी के चलते उनका पूरा परिवार मकान के निचले हिस्से में रह रहा है। ऊपरी हिस्से में रसोई के बराबर में कमरा बना है। कमरे में अलमारी भी बनी है। बृहस्पतिवार रात लगभग साढे़ नौ बजे अलमारी का ताला टूटा मिला। उसमें रखे जेवर गायब थे।
शुक्रवार सुबह चिराग गुप्ता व्यापारी नेता पवन सिंघल व सचिन वर्मा आदि के साथ नई मंडी कोतवाली पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज कर लिया। चिराग गुप्ता ने बताया कि अलमारी से लगभग सोलह लाख के जेवर गायब हैं। उन्होंने टाइल्स-पत्थर लगाने वाले मजदूरों पर शक जताया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले बाहर गए थ, तब आधा जेवर महिलाएं पहन कर गई थी। वापस आने पर सभी जेवर एक साथ रख दिया था। अब यह जेवर नहीं मिला है। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंडी पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।