मुजफ्फरनगर. नया गांव भुम्मा निवासी किसान श्रीचंद की लूट के बाद हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने गांव सिकरेड़ा निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उसने बाइक का लोन चुकाने के लिए लूट के बाद हत्या की थी। आरोपी से लूटे गए 25 हजार में से दस हजार 300 रुपये नकद, बाइक व हत्या में प्रयुक्त बलकटी बरामद की गई है।

इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि नया गांव भुम्मा निवासी किसान श्रीचंद पुत्र बलबीर 14 जून को मीरापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर पैदल ही गांव लौट रहे थे। गंगनहर पटरी पर उसने रुपये लूट कर बलकटी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल के दौरान बैंक के सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक देखा। युवक की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद आरोपी युवक अभिनंदन उर्फ टिंकू पुत्र राजेंद्र गांव सिकरेड़ा, थाना मीरापुर को 23 जून को पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक अभिनंदन ने ही श्रीचंद से 25 हजार लूटकर हत्या की थी। पुलिस ने लूट की रकम में से 10 हजार 300 रुपये, मृतक के दो जोड़ी कुर्ता पाजामा, आधार कार्ड, बाइक व हत्या में प्रयुक्त बलकटी बरामद की है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने मार्च माह में किस्तों पर एक बाइक ली थी। वह समय पर किश्त जमा नहीं कर पा रहा था। बाइक की किश्त जमा करने के लिये उसने बैंक में जाकर लूट व हत्या की योजना बनाई थी। वारदात के बाद मीरापुर में बाइक और नंबर प्लेट पर 700 रुपये में टेपिंग कराई थी। इसके बाद वह मीरापुर स्थित हीरो बाइक की एजेंसी पर पहुंचा और बाइक की सर्विस कराई और एक किश्त भी जमा कराई थी।