मुजफ्फरनगर। जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए पांच दिन तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 29 जून से तीन जुलाई तक चलने वाले अभियान में लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदूषण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। शनिवार को सुबह सात बजे से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के कारण होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण एवं प्रतिबंध लगाए जाने के वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एडीएम ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग और नगर निकाय विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान का निर्णय लिया गया है। नगर निकायों, शिक्षा विभाग, परिवहन एवं रेलवे तथा एनजीओ का विशेष रूप से सहयोग लिया जाएगा।

सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारे इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्रांड ऑनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित कराया जाना है।

अभियान में 29 जून को प्लास्टिक से मुक्त जीवन थीम के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम, स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया जाएगा। 30 जून को कंपनी गार्डन में ईको मेले का आयोजन किया जाएगा। एक जुलाई को लांच ऑफ प्लास्टिक फ्री जोन थीम के अंतर्गत प्लास्टिक के रोकथाम हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कंपनी गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों पर बर्तन बैंक, प्लास्टिक बैंक तथा झोला बैंक की स्थापना की जाएगी।

दो जुलाई को शुकताल के घाटों पर ’घाट है तो ठाठ है’ थीम के अंतर्गत घाटों, तालाबों पर महा सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। तीन जुलाई को कमला नेहरू वाटिका (कंपनी गार्डन), विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर महाशपथ अभियान का आयोजन करते हुए इको मेला का समापन किया जाएगा।