मुजफ्फरनगर। पुरकाजी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किसान संगठन से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग पिछले कुछ समय से किसान संगठन की आड़ में दर्ज मुकदमें खत्म कराने का लगातार प्रयास कर रहे रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों आरोपियों पर 18 से ज्यादा संगीन मुकदमें दर्ज है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इनकी तीन गाड़ियां सीज की व तीन हूटर भी बरामद किए।