मुजफ्फरनगर. ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार साले की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा घायल हो गया। दोनों ट्राली पर लदे बोरिंग के सामान के नीचे दब गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मुजफ्फरनगर जिले के डिवाई थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी अमीर आलम (42) बोरिंग मिस्त्री था। साथ में उसके जीजा शौकीन निवासी नई बस्ती गढ़ी थाना जामसई मुजफ्फरनगर भी काम करते थे।

शनिवार को दोनों कानपुर रसूलाबाद से बोरिंग का काम करने औंग थानाक्षेत्र के रामपुर गांव आ रहे थे। बोरिंग के सामान के ऊपर अमीर आलम बैठा था, जबकि जीजा ट्रैक्टर चला रहे थे।

रामपुर मोड़ के पास ट्राली का पहिया निकला और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। लोहे के पाइप और सामान के नीचे दोनों जीजा-साले दब गए। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर ने अमीर की हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर किया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।