मुजफ्फरनगर में आज 362 कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि आज चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। 87 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 1798 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से 1, मिमलाना रोड़ से 3, समुन विहार से 5, आर्यपुरी से 4, भोपा रोड़ से 3, कृष्णापुरी से 5, गांधी कॉलोनी से 9, अवध विहार से 2, सरवट से 1, नई मंड़ी से 6, भरतिया कॉलोनी से 10, आवास विकास कॉलोनी से 4, साकेत से 9, अग्रसेन विहार से 3, रामपुरी से 6, इंदिरा कॉलोनी से 23, आनंद पुरी से 11, एकता विहार से 3, टीचर कॉलोनी से 2, गाजावाली से 1, जनकपुरी से 2, रामलीला टील्ला से 4, सिद्धार्थ कॉलोनी से 1, केवलपुरी से 1, अंसारी रोड़ से 5, आबुपुरा से 1, जाट कॉलोनी से 1, चुंगी नंबर 2 से एक, गंगा विहार से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से 16, गऊशाला से एक, लद्दावाला से एक, कोतवाली से एक, मंड़ी समिति से 1, सुल्तानगंज से 2, घेरखत्ती से 2, साउथ भोपा रोड़ से 1, प्रेम विहार से 8, पारस नर्सिंग होम से 1, गोरवनगिरी से 1, द्वारकापुरी से 1, शांति नगर से 2, श्रीराम विहार से 2, मिक्काविहार से 1, कंबल वाला बाग से 10, साउथ कृष्णापुरी से 2, सुभाष नगर से 1, सरवट से 1, मल्हूपुरा से 4, लक्ष्मण विहार से 2, बच्चान सिंह कॉलोनी से 3, रामपुरम से 2, सुथरा शाही से 2, जाट कॉलोनी से 1, एसएससी कॉलिज से 4, गोवर्मेंट इंटर कॉलिज से 1, अलमासपुर से 8, हैदरपुर से 5, रामपुर से 12, सुभाष नगर से 3, द्वारका सिटी से 4, शिव नगर से 1, सुरेंद्र नगर से 3, अजमत गढ़ से 5, कुंदनपुर से 2, माही रेजिडेंसी से 2, खामपुर से 4, शिवनगर से 5, अंकित विहार से 3, तावली से 3, पुरकाजी से 15, चरथावल से 16, बुढ़ाना से 18, बघरा से 15, मोरना से 11, खतौली से आठ, जानसठ से 31, शाहपुर से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 73 वर्षीय राज सिंह पुत्र जीवन निवासी निरगानी, भोपा, 64 वर्षीय मस्तराम पुत्र खचेड़ू निवासी चितौड़ा था 45 वर्षीय पवन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अलमासपुर, 51 वर्षीय कुलदीप पुत्र साकेत सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1798 हो गई है।