नई दिल्ली. पानी पीना सेहत के साथ स्किन के लिए कई तरीके से फायदेमंद है. पर क्या आपको पता है कि आप पानी किस बर्तन में पी रहे हैं इससे भी सेहत को फायदा और नुकसान पहुंच सकता है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि किस बर्तन में पानी पीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
स्टेनलेस स्टील: स्टेनलेस स्टील के बोटल में अगर आप पानी पीते हैं तो यह आपके लिए अच्छा साबित होगा. इसमें आप लंबे समय तक पानी को स्टोर कर के रख सकते हैं.
शीशे के बर्तन: अगर आप शीशे के गिलास या बोतल का उपयोग पानी पीने के लिए करते हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें कैडमियम और शीशा रहित हो. शीशा के गिलास में पानी पीना अच्छा होता है क्योंकि यह किसी भी तरह से पानी की क्वालिटी को अफेक्ट नहीं पहुंचाता है.
प्लास्टिक के बोतल: प्लास्टिक के बोटल में पानी पीने से उनके केमिकल पानी में मिल जाते हैं. जिसकी वजह से हेल्थ के लिए यह अनहेल्दी होता है.
तांबे के बर्तन: अगर आप तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं तो यह इस पानी में निवारक और उपचार गुण होते हैं. यह आपकी हेल्थ के लिए कई तरीके से फायदेमंद है.
मिट्टी के बर्तन: मिट्टी के बर्तन में पानी पीने का एक तो फायदा है कि इसमें पानी नेचुरल तरीके से ठंडा रहता है. वहीं इसमें पानी पीने से इम्यूनिटी में सुधार लाता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है. पानी पीने के लिए प्लास्टिक के अलावा आप तीनों ही बर्तनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.