मुजफ्फरनगर. पति ने अपनी गैर मौजूदगी में पत्नी पर लाखों की नकदी व ज़ेवरात चुराकर कर घर से चले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।

बागपत जिले के थाना दोहघट के गाँव आज़मपुर निवासी महेश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह मोरना में किराये के मकान में रहता है बुधवार की सुबह वह किसी कार्य के लिए बाहर गया हुआ था। कि उसकी अनुपस्थिति में पत्नी उसके तीनो बच्चों अभिषेक, नेहा, देव को साथ लेकर घर से डेढ़ लाख की नकदी व कीमती ,जेवरात को चुराकर ले गई है।

जब वह वापस घर लौटने पर पड़ोसी ने बताया कि उसकी पत्नी तीनो बच्चों को लेकर एक व्यक्ति संग जा रही थी। बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पति ने अपने परिवार की पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई है।