मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुरा के मजरा कैलाशनगर में रसोई में खाना बना रही उर्मिला (65) की पीछे से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त मृतक महिला घर में अकेली थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। पुलिस हमलावर की तलाश में जंगल में कांबिंग कर रही है।
बताया गया कि बुधवार शाम बुजुर्ग महिला उर्मिला का बड़ा बेटा राजू गांव में दूध की डेयरी पर गया हुआ था, जबकि छोटा बेटा संदीप उर्फ छोटू किसी काम से सिकंदरपुर गांव गया हुआ था। वृद्ध महिला रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
वहीं छोटा बेटा घर लौटा तो रसोई और आंगन में खून बहता देख उसकी चीख निकल गई। इसके बाद उसने शोर मचा दिया। इस दौरान चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जमा हो गए। रसोई में उर्मिला का शव पड़ा हुआ था। महिला के हाथों पर भी चोट के निशान मिले हैं। रतनपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के छोटे बेटे संदीप ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है।
सीओ बुढ़ाना विनय गौतम आसपास के थानों की पुलिस के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध किया। उन्होंने पहले वारदात के खुलासे की मांग की। वहीं घटना की जानकारी लगने पर तहसीलदार खतौली आरती यादव भी मौके पर पहुंचीं। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। वहीं ग्रामीण 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग पर अड़े हैं। तहसीलदार आरती यादव ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने एक हफ्ते में घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम द्वारा एक हफ्ते में हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन और तहसीलदार आरती यादव द्वारा प्रशासन की ओर से अधिक से अधिक आर्थिक मदद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।