मुजफ्फरनगर. कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को लखनऊ से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे, इसी बीच उन्हें हाईवे पर एक हादसा हुआ दिखा। वहीं घायलों को तड़पता देख उन्होंने तुरंत अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल में भर्ती कराया।
मुजफ्फरनगर में हादसे में तड़प रहे घायलों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी एस्कॉर्ट से पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो @KapilDevBjp @BJP4UP @UPGovt @CMOfficeUP #muzaffarnagar pic.twitter.com/PtnhW3NvSp
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) July 1, 2022
बताया गया कि खतौली के समीप नेशनल हाईवे-58 पर हादसा हो गया था, जिसके चलते कार पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक सड़क पर ही तड़प रहे थे, जबकि वहां से गुजरने वाले राहगीरों की काफी भीड़ मौके पर ही जमा थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर लौट रहे कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की निगाह घायलों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत ही गाड़ी रुकवाकर दोनों घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से ले जाकर निकट के एसजेएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।