नई दिल्ली. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली टीम के कुछ प्लेयर्स को इंग्लैंड में रोका गया है। हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और अक्षर पटेल भी उनमें शामिल हैं। इन तीनों प्लेयर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक खेल खेलते दिख रहे हैं। यकीन मानिए वह खेल क्रिकेट तो नहीं है। वे ‘चिड़िया उड़, मैना उड़’ खेल रहे थे। इस मोमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में वे तीनों 3 की गिनती पर खेल शुरू करते हैं और कुछ ही देर में अक्षर पटेल पकड़ लिए जाते हैं। दरअसल, चिड़िया उड़ाने के बाद मैना उड़ाने की बारी आती है। ईशान किशन के कहने पर अक्षर पटेल कहने लगते हैं कि ये मैना तो मोर की बहन है ना। इस पर हार्दिक पंड्या हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेते हैं।
इस वीडियो को युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मैना मोर की बहन होती है अक्षर भाई? इस वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे।
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में ही रोका गया है। फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड से 5वां टेस्ट खेल रही है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है।