मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर से अब अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान गुरचरण सिंह बराड़ ने मुजफ्फरनगर रोडवेज बस स्टैंड पर इस एसी बस को अमृतसर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिख समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर से व्यास और अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा की मांग काफी समय से संगतों द्वारा की जा रही थी। मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि वह इस बस को चलाने के लिए प्रयासरत थे। शुक्रवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर से इस सीधी बस सेवा का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री ने कहा कि इस एसी बस के शुरू होने से मुजफ्फरनगर के लोगों को धार्मिक यात्राओं के साथ ही लुधियाना के व्यवसायिक कार्यों से भी जाने में सुविधा मिलेगी।

सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना और व्यास जाने वाले लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। यह बस मुजफ्फरनगर से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन अमृतसर से 7:30 बजे मुजफ्फरनगर के लिए चलेगी। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया इस एसी बस का अमृतसर तक का किराया 685 रुपये है। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र सिंह, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर, सीनियर फोरमैन उमेश कुमार, बीएआई वीरेंद्र कुमार, स्टेशन प्रभारी अशोक कुमार व गुरु सिंह सभा से प्रधान गुरु चरण सिंह बराड़, सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह नागपाल, वीरेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, अवतार सिंह, बाल सिंह, अमरजीत सिंह सिडाना, सुखदर्शन सिंह, सतपाल सिंह मान, त्रिलोक चंद मान, चमकौर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।