मुजफ्फरनगर। पुलिस के अनुसार, तितावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई निवासी सोनवीर की पुत्री बॉबी (27) की शादी हरियाणा प्रांत के जनपद करनाल के गांव नसीरपुर निवासी शिवकुमार के साथ हुई थी। डेढ़ माह पूर्व शिवकुमार की मौत हो गई थी, इसके बाद से वह अपने मायके में ही रह रही थी। वह मानसिक तनाव में थी।

शनिवार को बॉबी ने एक कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शनिवार शाम लगभग चालीस वर्षीय एक युवक का शव रेलवे रोड पर पड़ा मिला। उसकी शिनाख्त नही हो पाई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।