मुजफ्फरनगर। जिले में नियमों को ताक पर रख संचालित किए जा रहे आठ ईंट भट्ठों को प्रदूषण विभाग की टीम ने बंद करा दिया है। पथेर और चिमनी में पानी का छिड़काव कराया गया।
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर भट्ठों का संचालन किया जा रहा था। टीम को सूचना मिली तो जसोई समेत अन्य गांवों में अभियान चलाया गया। भट्ठे संचालित मिले।
विभाग की टीम ने पथेर, भट्ठों की चिमनी में पानी का छिड़काव कराकर बंद करा दिया है। चेतावनी दी गई है कि अगर नियमों को पूरा किए बिना संचालन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी