मुजफ्फरनगर. कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत कांवड़ मार्ग पर पेड़ों की छंटाई शुरू कर दी गई है, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान टहनियां दिक्कत पैदा न करें। हाईवे पर ऐसे पेड़ों की टहनियां काटी जा रही हैं, जो ऊंची कांवड़ में छू सकती हैं। गूलर के पेड़ों को छांटा जा रहा है।

मान्यता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इन पेड़ों के नीचे से निकलने से कांवड़ खंडित हो जाती है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों को काटा जा रहा है। किनारों पर मिट्टी डालकर कच्ची जगह और सड़क की ऊंचाई को समतल किया जा रहा है। पावर कारपोरेशन ने नीचे लटके तारों का ऊंचा करना शुरू कर दिया है।

तारों को चेक किया जा रहा है, ताकि वह यात्रा के दौरान टूटे नहीं। सड़क पर लगे सभी ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जा रही है। हाईवे पर बनाए गए शौचालयों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। तहसील, ब्लाक, नगर पंचायत व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।