मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी सम्राट बालियान की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। विधायक उमेश मलिक ने बताया कि पार्टी ने गांव शोरम निवासी सम्राट बालियान को वार्ड 27 का समर्थित प्रत्याशी बनाया था।
सम्राट बालियान चुनाव प्रचार के दौरान ही करीब 10 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।तीन दिन से वह आईसीयू में थे। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।
उधर, भाजपा की पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय मालती शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा (65) की भी कोरोना से मृत्यु हो गई। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि द्वारकापुरी निवासी अरविंद शर्मा कोरोना संक्रमित थे।
हालत बिगड़ने पर उन्हें बुधवार सुबह मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी डॉ निशा शर्मा भी कोरोना संक्रमित है जो मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।