मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालय में स्वच्छता को लेकर कराए गए सर्वे में जिले के पांच प्रधान, एक खंड शिक्षा अधिकारी और 38 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ संदीप भागिया और बीएसए शुभम शुक्ला ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में पांच ग्राम प्रधान सम्मानित किए गए, जिनमें बघरा ब्लॉक के ढिंढावली गांव की प्रधान सुनीता, बुढ़ाना ब्लॉक के फुगाना के प्रधान जितेंद्र मलिक, जानसठ ब्लॉक के चित्तौड़ा की प्रधान खुर्शीदा, मोरना ब्लॉक के बेहड़ा सादात की प्रधान मंजू चौधरी, सदर ब्लॉक के भंडूरा की प्रधान संगीता पाल को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सदर ध्यानचंद, जिला समन्वयक दीपक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित चौधरी को सम्मानित किया गया। परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें पुरकाजी के कन्या जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी स्नेही, प्राथमिक विद्यालय नंबर दो की शिक्षिका क्षमा मित्तल, कंपोजिट विद्यालय चितौड़ा के प्रधानाध्यापक विपिन शर्मा को पुरस्कृत किया।
इनके अलावा जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें नरेश कुमार, नसीमा, अमीर आजम, अमरीश कुमार, संदीप वर्मा, जमीर हसन, शर्मिल, ममता रानी, अजय कुमार सिंह, सैद अहमद, सरला, रीता देवी, सिद्धार्थ शर्मा, वंदना सिंघल, हरिकिशन शर्मा, मनोज कुमार, संजीव कुमार, रायसुद्दीन, नूतन, कविता रानी, यशपाल सिंह, इस्लाम अहमद, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, शबाना परवीन, विपिन त्यागी, कौशल आर्य, जूली, अवधेश शामिल हैं। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में परिषदीय के साथ इंटर कॉलेजों के शिक्षक भी शामिल हैं।