मुजफ्फरनगर। जनपद में गुरुवार को कोरोना का कहर जारी रहा। गुरुवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोरोना के 432 नए मरीज मिले है। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। गुरुवार को 250 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना 3480 केस एक्टिव है। जनपद में कोरोना से जिला प्रशासन के अनुसार 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में साउथ सिविल लाइन से 1, सिविल लाइन से 4, रामपुरी से 5, द्वारकापुरी से 1, सूर्याशाही से 1, प्रेमपुरी से 3, बंजारन से 1, जिला पंचायत कॉलोनी से 2, कृष्णापुरी से 5, शिवनगर से 2, गांधी कॉलोनी से 14, अंसारी रोड़ से 2, सरवट गेट से 1, नॉर्थ गांधी कॉलोनी से 3, कोतवाली से 1, अवध विहार से 6, खालापार से 3, अग्रसेन विहार से 1, जसवंतपुरी से 3, गंगा विहार से 1, लद्द्वाला से 2, भोपा रोड़ से 1, लक्ष्मण विहार से 2, साकेत कॉलोनी से 4, पटेल नगर से 4, आनंदपुरी से 3, एकता विहार से 1, इंदिरा कॉलोनी से 2, सदर बाजार से 1, मुजफ्फरनगर से 13, सुभाष नगर से 4, कंबलवाला बाग से 5, कल्याणपुरी से 2, नई मंड़ी से 9, दीपचंद कॉलोनी से 1, आवास विकास से 2, मिमलाना रोड़ से 3, हनुमानपुरी से 1, ब्रह्मपुरी से 4, गांधी पॉलिटेक्निक से 1, बुढ़ाना मोड़ से 1, केवलपुरी से 1, एटूजेड़ कॉलोनी से 1, आबकारी से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, मित विहार से 2, चंद्रा से 1, डीडब्ल्यूएच से 6, लाल बाग से 1, शिवपुरी से 2, रामपुरम से 4, अंबा विहार से 5, फ्रैंड्स कॉलोनी से 1, हनुमान चौक से 1, भरतिया कॉलोनी से 3, साउथ भोपा रोड़ से 2, जनकपुरी से 1, संगमविहार से 1, कचहरी से 1, तहसील सदर से 1, यूपीएचसी सुभाषनगर से 1, अधौली विहार से 1, पुरुशार्थी कॉलोनी से 1, साउथ कृष्णापुरी से 1, संतोष विहार से 1, बैंक ऑफ बड़ौदा से 3, किदवईनगर से 1, पंचधारा से 1, रिलाइंस स्टाफ से 1, एसबीआई कोर्ट रोड़ से 1, रोड़वेज से 2, कुचाअमिर सिंह से 1, रामलीलाटील्ला से 1, वकील रोड़ से 1, अब्दुलपुर से 1, पचैंड़ा से 1, अंकित विहार से 1, शेर नगर से 1, बिलासपुर से 1, भगवानपुरी से 1, शाति नगर से 1, बेल्ड़ा से 1, आदर्श कॉलोनी से 9, जटमुझोड़ा से 1, टिगरी से 2, अलमासपुर से 5, गांधी नगर से 5, द्वारका सिटी से 2, चांदपुर से 1, कूकडा से 4, रई से 1, रामपुर से 1, मुस्तफा बाद से 3, शाहबुद्दीनपुर से 3, आरआरटी टीम से 1, बघरा से 19, बुढ़ाना से 22, चरथावल से 28, जानसठ से 29, खतौली से 42, मोरना से 26, पुरकाजी से 10, शाहपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 33 वर्षीय ब्रिजेश कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी रामपुरी की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3480 हो गई है।

जनपद में कोरोना का कहर का प्रकोप बढे स्तर पर फैल रहा है। स्थिति प्रत्येक दिन जनपद में बिगड़ती जा रही है। उसके बावजूद लोग लगातार लापरवाही दिखा रहा है। शहर के बाजारों में गुरुवार को भीड़ में उपस्थित अधिकतर लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आए हैं।