नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच के चार दिन का खेल पूरा हो चुका है और पांचवें दिन मैच का नतीजा फैंस के सामने आएगा. टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच की शुरुआत में एक चौंकाने वाला फैसला लिया था. उन्होंने एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया था, जिसकी कमी अब टीम का काफी खल रही है.

रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये ही था कि टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. बुमराह ने इसकी जिम्मेदारी शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को दी थी. टीम में मयंक अग्रवाल जैसा धाकड़ बल्लेबाज भी था, लेकिन उन्हें इस मैच में मौका नहीं दिया गया. मयंक अग्रवाल को बैकअप ओपनर के तौर इंग्लैंड बुलाया गया था, मगर उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.

मयंक अग्रवाल के पास शुभमन गिल से ज्यादा अनुभव है, लेकिन टीम ने गिल में भरोसा दिखाया. पहली पारी में गिल सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में तो शुभमन गिल 4 रन बनाकर चलते बने. रोहित और केएल राहुल के ना होने के बाद मयंक अग्रवाल ही ऐसे अनुभवी ओपनर बचे थे जो पारी की शुरुआत कर सकते थे. उन्हें टीम में शामिल करना कहीं ना कहीं गलत साबित हुआ है.

मयंक अग्रवाल ने टेस्ट मैचों में कई बार टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके खेल में काफी गिरावट आई है. जिसके चलते उन्हें दौरे पर जाने से पहले टीम के स्क्वाड से भी बाहर किया गया था.