मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित दो फर्मों से 400 कुंतल चीनी मंगाने के बाद हरियाणा के कारोबारियों ने भुगतान नहीं किया। भुगतान मांगने पर हत्या की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

वकील रोड स्थित एसएस शुगर की संचालक प्रभा गोयल ने तहरीर देकर बताया कि जनपद सिरसा के ब्लाक सी स्थित रामचंद्र मनसाराम फर्म के साझीदारों में राजेंद्र कुमार, महिपाल और उसके बेटे पुनीत कुमार, विजय कुमार निवासी सिरसा शामिल हैं। बताया कि छह जून को उक्त लोगों ने तीन दिन के अंदर भुगतान का आश्वासन देकर धामपुर शुगर मिल से 400 कुंतल चीनी मंगाई थी। चीनी की कीमत 14.67 लाख रुपये थी।

नौ जून को उक्त लोगों ने प्रभा गोयल को दस लाख रुपये आरटीजीएस करने का मैसेज मोबाइल पर भेजा, लेकिन उनकी फर्म के खाते में भुगतान नहीं आया। जब उन्होंने आरटीजीएस के संबंध में पूछताछ की तो उक्त लोगों ने मोबाइल बंद कर लिया। 11 जून को संपर्क किया तो उक्त लोगों ने भुगतान करने से इन्कार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।