नई दिल्ली. खिलाड़ियों की दुनिया रिकॉर्ड्स के इर्द-गिर्द घूमती है. क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते तो हम सब न देखें हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स भी हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. इन रिकॉर्ड्स को इतने सालों से कोई भी नहीं तोड़ सका हैं और ना ही कोई खिलाड़ी इनकी बराबरी करने में कामयाब हुआ है.

सुनील गावस्कर भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है. लेकिन टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड भी भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम हैं. सुनील गावस्कर 3 बार टेस्ट मैच की पहली बॉल पर आउट हुए हैं. इस रिकॉर्ड को अभी तक तो कोई भी तोड़ नहीं पाया हैं.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा एक बार ही हुआ है जब मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया गया हो. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही वो एकमात्र बल्लेबाज है जो टेस्ट मैच की पहले गेंद पर छक्का लगा सके हैं. गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ सोहाग गाजी जो बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज है उनकी गेंद पर इस उपलब्धि को हासिल किया था.