मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 702 कोरोना पॉजिटिव मिले है 263 को डिस्चार्ज कर दिया गया, 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3919 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से 2, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, साकेत से 6, गांधी कॉलोनी से 17, सरवट गेट से 5, एसबीआई कॉलोनी 2, जिला अस्पताल से 1, मल्ह्पुरा से 1, अमित विहार से 6, सुभाष नगर से 8, एटूजेड कॉलोनी से 3, सराफा बाजार से 1, जिला जेल से 12, द्वारकापुरी से 4, रामपुरी से 9, लोहिया बाजार से 2, त्रिरुपति होम से 2, रामपुर से 3, कृष्णापुरी से 4, भारत से 1, योगेंद्रपुरी से 4, शिवपुरी से 2, रामपुर से 1, जनकपुरी से 3, जानसठ रोड़ से 1, सिविल लाइन से 1, पुलिस लाइन से 2, भोपा रोड़ से 3, रेनबो विहार से 1, गांधी नगर से 3, सलेमपुर से 1, लालबाग से 1, सिविल लाइन नॉर्थ से 7, केशवपुरी से 5, आर्यपुरी से 1, नई मंड़ी से 12, आग्रसेन विहार से 3, गुलशन विहार से 5, लद्दावाला से 4, रामलीलाटील्ला से 6, जिला महिला अस्पताल से 4, पवन नर्सिंग होम से 1, अवध विहार से 3, जाट कॉलोनी से 1, ब्रह्मपुरी से 3, इंदिरा कॉलोनी से 8, बसंत विहार से 2, नॉर्थ गांधी कालोनी से 1, कृष्णापुरी से 3, रेलवे कॉलोनी से 1, पुरानी तहसील से 2, रेलवे स्टाफ से 1, मुजफ्फरनगर से 28, ब्रह्मपुरी साकेत से 3, शाकुंतलम आवास से 4, लालबाग से 1, आदर्श कॉलोनी से 4, जानसठ रोड़ से 1, प्रेमपुरी से 4, गंगारामपुरा से 1, रोड़वेज से 1, कमल नगर से 1, फ्रैंड्स कॉलोनी से 1, रेडवेज से 4, विकास भवन से 1, शामली अड्डा कोतवाली से 1, हरीवृंदावन सिटी से 1, सिविल लाइन से 6, जीआरपी थाना से 1, महालक्ष्मी एंक्लेव से 1, शांति नगर से 1, एकता विहार से 1, साउथ सिविल लाइन से 3, केवलपुरी से 4, गंगाविहार से 2, साउथ सिविल लाइन से 2, साउथ भोपा रोड से 2, साउथ कृष्णापुरी से 2, नवाबगंज से 3, किरण होम से 1, आनंदपुरी से 4, सीएमओ ऑफिस से 1, सुमन विहार से 2, बिलासपुर से 3, अलीपुर से 1, आदर्श कॉलोनी से 4, रामपुर से 3, सिसौली से 1, भोपा से 2, ज्योति नर्सिंग होम से 2, जानसठ रोड़ से 2, एसडी कॉलिज कैंपस से 2, लुहारीखुर्द से 2, दतियाना से 1, पचैंड़ा कलां से 3, मेघाखेड़ी से 1, बझेड़ी से 1, कूकड़ा से 2, लाल बाग से 2, लक्ष्मी एन्क्लेव से 1, मुजफ्फरनगर से 45, सुरेंद्र नगर से 2, अलमासपुर से 4, मिमलाना से 3, साकेत से 2, ब्रह्मपुरी से 1, गढ़ीदेसराज से 1, नगिना से 2, घड़ी कॉलोनी से 3, लक्ष्मी विहार से 1, झांसी से 1, गांधी नगर से 4, नुमाइश कैंप से 2, शांति नगर से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, साउथ सिविल लाइन से 2, एटूजेड कॉलोनी से 1, लद्दावाला से 2, रथेड़ी से 1, बघरा से 13, बुढ़ाना से 23, चरथावल से 40, खतौली से 99, मोरना से 37, पुरकाजी से 32, शाहपुर से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 40 वर्षीय कांति देवी पत्नी बाबूराम, विक्रम पुत्र महिपाल निवासी पिनना बघरा, 70 वर्षीय रामपाल सिंह, 63 वर्षीय असोक कुमार पुत्र काशीराम निवासी गांधी कॉलोनी, 70 वर्षीय पुष्पलता निवासी गोशाला नदी रोड़ मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। अब जिले में 3919 एक्टिव केस है।