मुजफ्फरनगर। पुरबालियान में कई वर्षों से चले आ रहे रास्ते के विवाद का मंत्री ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण करा दिया। क्षेत्र के गांव पुरबालियान स्थित नव जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 बीघा जमीन लगभग दो वर्ष पहले ग्रामीणों ने युवाओं के लिए दौड़ लगाने के लिए खाली करा ली थी। इस जमीन पर एक रास्ता बस्ती की तरफ जाता है। बस्ती की जमीन पर मकान बन जाने के कारण रास्ता बंद हो गया था। इससे युवाओं को परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से की थी। बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री गांव में पहुंचे।

उन्होंने एबीएसए भारत भूषण और प्रधानाचार्या संध्या को मौके पर बुलवाकर बातचीत की। इस दौरान कालेज की जमीन से ही 12 बीघा जमीन तक पहुंचने के लिए 12 फीट का रास्ता देने पर सहमति बनी। मामले का निस्तारण होने पर इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को चकबंदी की समस्या से भी अवगत कराते हुए बताया कि विभाग द्वारा सेक्टर बनाने के लिए किसानों की फसल रोटरी चलवाकर नष्ट की जा रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने चकबंदी अधिकारियों से वार्ता करके कहा कि किसानों की तैयार फसल नष्ट न करें बल्कि झंडी लगवा दी जाए ताकि फसल कटने पर सेक्टर बनाने का काम किया जा सके।