मुजफ्फरनगर। लाड़पुर गांव में सड़क के किनारे उपले पाथ रही मां-बेटी को कार ने कुचल दिया। हादसे में बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को मेरठ रेफर किया गया है। वहीं आरोपित कार को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। क्षेत्र के गांव लाड़पुर निवासी रीना पत्नी विपिन बुधवार की शाम 11 वर्षीय पुत्री खुशी के साथ गांव के पास ही सड़क किनारे उपले पाथ रही थी। इस दौरान जानसठ की ओर से तेजी गति से आ रही कार ने उनको कुचल दिया।

घटना में खुशी की मौके पर मौत हो गई, जबकि रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे प्राइवेट चिकित्सक के ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया। दुर्घटनास्थल पर ही कार को छोड़कर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी वसंत विहार दिल्ली के पते पर रजिस्टर्ड है।