मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव काटका के सामने रोड़ी बजरी से भरा एक ट्रक गंग नहर में समा गया। ट्रक चालक और क्लीनर नहर से सकुशल निकल आए। देर रात के समय बिजनौर जा रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यमुना नगर से रोड़ी आदि भरकर बिजनौर की ओर जा रहा एक ट्रक देर रात करीब 2 बजे हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि ट्रक पर सवार चालक और क्लीनर दोनों गंग नहर से सकुशल बाहर निकल आए। पुलिस के अनुसार यमुना नगर से नजीबाबाद निवासी चालक मुस्तकीम पुत्र मसीतुल्ला तथा क्लीनर बिजनौर निवासी शावेज पुत्र साबिर ट्रक में रोड़ी बजरी लोड कर बिजनौर के लिए निकले थे।

पुलिस के अनुसार दोनों टोल बचाने के चक्कर में देवबंद-बरला मार्ग पकड़ा और छपार टोल से बचने के लिए गंग नहर पटरी से होकर बिजनौर की और चल दिए। ट्रक जैसे ही सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव काटका के सामने पहुंचा तो चालक को नींद आ गई। जिसके चलते अनियंत्रित होकर ट्रक गंगनहर में जा गिरा। चालक तथा क्लीनर किसी तरह ट्रक से निकलकर गंग नहर से बाहर आए।