मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण प्रभावी होने के साथ ही सारी व्यवस्थाओं से ही नियंत्रण छूटता सा नजर आ रहा है। कहने को डीएम और सीएमओ सहित सभी आला अफसर लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समीक्षा कर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। मंत्रियों के द्वारा भी निगरानी शुरू की गयी है, लेकिन कोविड हास्पिटल में चल रहे मौत के तथाकथित खेल को रोकने में कोई कामयाबी नहीं मिल रही है। अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों में रोष है। आज एक गर्भवती महिला की कोविड वार्ड में हुई मौत के बाद वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति मौत का नंगा नाच होने के आरोप लगात हुए व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।
खबर के आखिर में देखें वीडियो

6 माह की गर्भवती महिला को कोरोना पाजिटिव बताकर कोविड हास्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया। वहां पर महिला की मौत हो गयी। उसका छह माह का बच्चा भी अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। जबकि महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। महिला के पति ने भारी हंगामा किया। वीडिया बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस घटना के बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड हास्पिटल बनाये गये मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर से लगातार ही सनसनीखेज खबरें सामने आ रही है।

पहले शिकायत मिल रही थी कि वहां पर कोविड वार्ड में प्रशासनिक निगरानी और लगातार समीक्षा के बावजूद भी कोरोना मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए सीएमओ ने खुद पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की तो पोल खुल गयी। सीएमएस को बदलना पड़ा। डीएम भी सख्त हुई और व्यवस्था बनाने पर जोर दिया गया, लेकिन शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई एक वीडियो ने सारी पोल खोल दी है।

वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन सैनी निवासी गांव पलडी बताया। यह व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि कोविड वार्ड में भर्ती के बहाने मौत का नंगा नाच किया जा रहा है। सचिन ने बताया कि उसकी पत्नी 6 माह की गर्भवती है। उसको लेकर वह शुक्रवार को बेगराजपुर हास्पिटल आये थे। भर्ती करने के लिए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मांगी गयी। उसका सैम्पल दिया गया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उसकी पत्नी को कोविड वार्ड में जबरदस्ती भर्ती कर लिया गया। इसके बाद उसको बताया गया कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी है। उसका बच्चा भी नहीं बचा है।

सचिन ने आरोप लगाया कि निगेटिव होने के बाजवूद भी उसकी पत्नी को कोविड हास्पिटल में क्यों भर्ती किया गया, कोई बताने को तैयार नहीं है। हास्पिटल में दो दिन पूर्व ही स्थापित किये गये कोरोना हेल्प डेस्क पर गया तो वह भी खाली मिला। हेल्पलाइन नम्बर दो घंटे तक मिलाता रहा, लेकिन नहीं मिल पाया। इमरजेंसी के काउंटर भी सन्नाटा था। रिसेप्शन पर भी कोई नहीं मिला। सचिन सैनी ने इस सारे मामले की जांच कराये जाने के लिए प्रशासन से मदद की गुहार की है।