मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली के अलमासपुर इलाके में रामगोपाल आइस फैक्टरी (बर्फ खाना) में शुक्रवार की शाम अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने पहुंची दमकल की टीम मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि फैक्टरी मालिक के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं थी। सुरक्षा के चलते फैक्टरी पर ताला लगा दिया गया है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर इलाके के कूकड़ा मंडी रोड पर आइस फैक्टरी है। शुक्रवार की शाम आइस फैक्ट्री के कंप्रेशर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। धीरे-धीरे गैस रिहायशी इलाके में फैलने लगी। गैस की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सभी अपने घर से निकल आए और सुरक्षित जगह तलाशने लगे। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया।

सीएफओ कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया रामगोपाल आइस फैक्ट्री में शाम को मशीन की वॉल से अमोनिया गैस लीक हो गई थी, जिससे लोगों को परेशानी हुई थी। उनकी टीम ने हालात पर काबू पा लिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है और ना ही कोई व्यक्ति बीमार हुआ है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया की सुरक्षा के चलते फैक्टरी पर ताला लगा दिया गया है।

सीएफओ कुमार रमाशंकर तिवारी ने बताया रामगोपाल आइस फैक्टरी 20 साल से संचालित हो रही है। फैक्टरी मालिक के पास एनओसी नहीं थी, उसे कागज लेकर बुलाया गया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर एडीएम प्रशासन को भेजी जाएगी। उनके आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अलमासपुर इलाके के लोगों का कहना है कि आइस फैक्ट्री में इससे पहले भी गैस का रिसाव हो चुका है। रिहायशी इलाके में लगी बर्फ फैक्टरी से स्थानीय लोगों में हर समय खतरा बना रहता है। कई बार इस बारे में प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।