मेरठ. लावड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा शुक्रवार को अपने स्कूल से घर जा रही थी। दौराला मार्ग पर छात्रा रूकी और वहां पहले से खड़े युवक से बात करने लगी। युवक कंकरखेड़ा क्षेत्र का है। वहां से जा रही छात्रा के चाचा ने देखा तो युवक को धर दबोचा और उसकी सरेराह धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शाेभापुर निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने कस्बे के एक स्कूल के बाहर आया था।
इस दौरान वह स्कूल के बाहर उसका इंतेजार कर रहा था। छात्रा के स्कूल से निकलते ही वह उससे बातचीत करने लगा। जिसको बातचीत करते छात्रा के चाचा ने देख लिया। जिसके बाद युवक को पकड़कर जमकर धूना। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई और भीड़ ने भी युवक को जमकर पीटा। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद भीड़ ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस आरोपित को लेकर चौकी आ गई। लावड़ चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी का कहना है कि छात्रा के परिजनों की और से अभी तक कोई तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। एसबीआइ शाखा में एजीएम एफआइ ने किया निरीक्षण लावड़ : भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम एफआई ने लावड़ स्थित एसबीआइ शाखा का शुक्रवार को निरीक्षण कर शाखा से जुड़े सीएसपी को जरूरी टिप्स दिए। उन्होंने ग्राहक को कैसे फायदा पहुंचे इसके बारे में भी विस्तार से बताया।
एलएन जिलोवा एजीएम एफआई व एडमीनिस्टरेटिव मैनेजर आनंद वर्धन ने सीएसपी की बैठक में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना से उस व्यक्ति को तो लाभ मिलता ही है जो करा रहा है। उसका लाभ उसकी मृत्यू के बाद उसकी नोमिनी पत्नी व उसका बच्चा भी उठा सकता है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया कि ग्राहक 436 रूपये में बीमा कराकर दो लाख रूपये का लाभ ले सकता है।
इसमें एक्सीडेंट व सामान्य किसी भी तरह मृत्यू होने पर लाभ प्राप्त होगा। वहीं 20 रूपये के दो लाख रूपये के बीमा के बारे में बताया कि दो लाख रूपये का सीधा लाभ एक्सीडेंट से मृत्यू होने पर परिवार को मिलता है। जिससे परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाती है। इस दौरान एकाउंटेंट अभिषेक, विपिन चौधरी, संतराम, अमित कुमार, गौरव, अरविंद, दीपक, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।