मेरठ. मेरठ में परतापुर के उद्योगपुरम स्थित साठ फूटा रोड पर शुक्रवार की देररात धागा फैक्ट्री में अचानक ही भयंकर आग लग गई। आग की लपटें फैक्ट्री के पीछे मकानों तक पहुंच गई। दो मकानों की दीवार गिर गई। सभी पांच मकानों को खाली कराया गया। साथ ही आग बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ी लगा दी गई है। आग इतनी बेकाबू थी कि देर रात तक भी काबू नहीं पाया जा सका था।
रुड़की रोड स्थित कोणार्क कालोनी में राकेश जैन का परिवार रहता है। परतापुर के उद्योगपुरम स्थित साठ फूटा रोड पर राकेश जैन की पार्श्व टेक्सटाइल प्रा लि: के नाम से धागा फैक्ट्री है। रोजाना की तरह धागा फैक्ट्री में रात की शिफ्ट में करीब 20 कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब 12 बजे अचानक ही शार्ट सर्किट से फैक्ट्री के अंदर आग लग गई। आग धागे तक पहुंचने के बाद लपटे उठने लगी।
कर्मचारियों ने राकेश जैन को मामले की जानकारी दी। राकेश बाहर होने की वजह से उनके पिता मौके पर पहुंचे। दमकल को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियों पहुंचने तक आग ने भयंकर रूप ले लिया था। 12 गाड़ी लगाने के बाद भी आगे देर रात तक बेकाबू बनी हुई थी। फैक्ट्री के पीछे से पांच मकानों में से दो की दीवार भी गिर गई। सभी मकानों को खाली करा दिया गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सभी कर्मचारी बाहर निकल गए थे। सीएफओ संतोष कुमार ने बताया कि गाजियाबाद और हापुड़ से गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया जा रहा है।
1 – 17 मार्च को टीपी नगर में टायर गोदाम में आग।
2 – 13 अप्रैल को पीवीएस माल और ग्रेंड फाइव रिसोर्ट में आग।
3 – 27 अप्रैल को इंचौली में केमिलकल फैक्ट्री में आग।
4 – 14 मई को बचत भवन के कोविड कंट्रोल रूम में आग।