मुजफ्फरनगर। कोरोना के कहर से अधिवक्ता भी नहीं बचे हैं। शहर के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं दीपक सिंघल और वीर मुकेश का निधन हो गया। झांसी रानी के पास सिविल लाइन कुटबा हाऊस के पास रहने वाले दीपक सिंघल एडवोकेट का अंतिम संस्कार कोरोना गाईड लाईन के अनुसार काली नदी घाट शमशान पर किया गया।

दीपक सिंघल एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार सिंघल के सुपुत्र थे। इसके अलावा साकेत निवासी अधिवक्ता वीर मुकेश को कल ही एंटीजन पाजिटिव आने के बाद मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। देर रात उनका निधन हो गया। जिला बार एसोसिएशन के सचिव अरुण शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अधिवक्ताओं के निधन के चलते सोमवार को नोवर्क रहेगा।