मुजफ्फरनगर. रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव में खनन माफियाओं ने एक किसान पर गोलियां चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। किसान ने तालाब से हो रहे खनन का विरोध किया था। घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी को जब्द किया, जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव से सठेड़ी में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है ।तालाब से खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध रूप से बेचा जा रहा है। खनन माफिया रात भर तालाब से निकाली गई मिट्टी का खनन कर रहे थे। पिछले कई दिनों से हो रहे इसी कार्य को देख रहे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
शनिवार की सुबह गांव निवासी किसान मुकेश अपने खेत पर जा रहा था, तो उसने तालाब से हो रहे खनन का विरोध किया। जिसको लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली वालों से किसान की कहासुनी हो गई । किसान का आरोप है कि विरोध करने पर खनन माफियाओ ने कई राउंड फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। खतौली रतनपुरी के अलावा डायल हंड्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
उधर खनन करने वाले लोगों ने बताया कि तालाब समिति के सचिव को 10 साल के लिए मत्स्य पालन के लिए आवंटित किया गया है। रतनपुरी इंस्पेक्टर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि तालाब से मिट्टी खनन होने की सूचना मिली थी। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाया गया था। किसान ने फायरिंग करने की भी सूचना दी थी।