मुजफ्फरनगर. भोपा थाना क्षेत्र गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी 32 वर्षीय माँगेराम पुत्र धर्मपाल सैनी शुक्रवार को हाजीपुर में स्थित खेतों पर सिंचाई करने के लिये गया था कि ट्यूबवेल के पास उसके पैर में जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया। सर्प दंश से पीड़ित किसान को भोपा में तांत्रिक के पास ले जाया गया।

झाड़ फूंक से आराम मिलने पर माँगेराम को घर लाया गया। देर शाम मांगेराम की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे लक्सर अस्पताल में ले जाया गया। चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक बताते हुए एन्टी वेनम उपलब्ध न होने की बात बताई तो मांगेराम को गम्भीर हालत में मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।