मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा है कि कि भारतीय मजदूर संघ उद्योग और श्रमिकों के बीच बैलेंस बनाकर ही कार्य करता है । उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है, इसके लिए हमें गर्व महसूस होता है ।
केशवपुरी के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित अखिल भारतीय शुगर मिल एवं डिस्टलरी मजदूर महासंघ के दो दिवसीय महासम्मेलन का शुभारंभ करने के पश्चात केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. संजीव बालियान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे । इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, अशोक शुक्ला, अनुपम कुमार, अनिल कुमार उपाध्याय, राजीव शर्मा, सुनील वार्ष्णेय, जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, नवीन धारीवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
सभी अतिथियों को अखिल भारतीय शुगर मिल्स एवं डिस्टलरी मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके शर्मा ने मटका पहनाकर माला अर्पित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रथम सत्र में अशोक कुमार शुक्ल ने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि बीएमएस गैर राजनीतिक श्रमिक संगठन होने पर भी मानवता के लिए कार्य करता है, राष्ट्रीय उद्योग और श्रमिकों की लड़ाई भी मजबूती के साथ लड़ता है ।
उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो, भारतीय मजदूर संघ आर्थिक नीतियों व श्रमिक विरोधी नीतियों का हमेशा विरोध करता है । अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारी विभाग प्रमुख सतीश कुमार, जिला मंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष देवेंद्र राणा, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री दीपा वर्मा, उषा त्यागी, कविता शर्मा, राजीव शर्मा, पुष्पराज शर्मा, रामनिवास यादव समेत देश के विभिन्न राज्यों के 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
From around the web